नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनपद मेरठ में स्टाम्प घोटाले से संबंधित अपूर्ण खुलासे, संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने एवं नासिक भेजे गए स्टाम्प की वापसी की मांग को लेकर मेरठ व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने बताया कि मेरठ में हाल ही में जिस स्टाम्प घोटाले में मुख्य आरोपी विशाल वर्मा की गिरफ्तारी हुई है, उसके संबंध में ऐसे कई मुद्दे है, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए. सभी मुद्दों की त्वरित जांच करते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा पीड़ितों के हितों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ।
1. घोटाले का पूर्ण खुलासा न होनाः
विशाल वर्मा की गिरफ्तारी के पश्चात भी पूरे घोटाले का सम्पूर्ण खुलासा नहीं हो पाया है। इससे न केवल न्याय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि संबंधित पीडितों के मन में असंतोष भी गहरा रहा है।
2. संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होनाः
यह अत्यंत चिंता का विषय है कि घोटाले में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है एवं सामान्य जनता का विश्वास ध्वस्त हो सकता है।
3. नासिक भेजे गए स्टाम्प की वापसीः
पीड़ितों द्वारा नासिक भेजने को दिए गए स्टाम्प की वापसी की मांग की जा रही है। पीड़ितों का मानना है कि यह दस्तावेज उनके हितों के लिए महत्वपूर्ण है और इसे तुरंत उनके पास लौटाया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment