Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की टीम ने जीत दर्ज की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रिय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में क्वाटर फायनल मैंच में एचपी विश्वविद्यालय शिमला को एकतरफा मैच में पहले खेलते हुए कुल 40 ओवर में 199 रन बनाये। जिसमें हर्श भाटी नं 75 बॉल में 7 चौके व 6 छक्कों की मदद से शानदार 98 रन बनायें। अविनाश चौधरी ने 25 बॉल पर 4 चोको की मदद से 25 रन की शानदार पारी खेल कर अपना योगदान दिया। इस प्रकार शिमला को 40 ओवर में 200 रन का टारगेट दिया। शिमला की टीम की ओर से प्रशांत ठाकुर ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। 

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की टीम ने फील्ड़िग में शानदार प्रदर्षन करते हुए शिमला की टीम को 25.5 ओवर में मात्र 95 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमें अक्ष सिंघल ने शानदार बॉलिग करते हुए 5.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके एवं निशांत जिन्दल ने 6 ओवर मे 19 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट प्राप्त किये, तथा शिमला टीम को मात्र 95 रन पर ऑल आउट करने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता हेतु क्वालिफाई कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here