-हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट
बोर्ड परीक्षा के संबंध में केन्द्र व्यवस्थापक व जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के
साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय
के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज
द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी
डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र
व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के संबंध में शासनादेश में जो भी व्यवस्था
दी गई है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें तथा दिये गये दायित्वो का निवर्हन
पूर्ण ईमानदारी के साथ किया जाये। बोर्ड परीक्षा को अच्छा कराना व अच्छे से कराना हम
सभी का दायित्व है, इसी के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा बताया गया कि समस्त परीक्षा केन्द्रो पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियो
की ड्यूटी रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार,
एसडीएम मवाना अंकित कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित
कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment