Breaking

Your Ads Here

Friday, February 14, 2025

मेडिकल कॉलेज में किया गया दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यूपी यूके माइक्रोकॉन 2025 का आयोजन

 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के माइकोबायोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यूपी यूके माइक्रोकॉन 2025 का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ संरक्षक डॉ. आरसी गुप्ता, आयोजन सचिव डॉ. अमित गर्ग, वैज्ञानिक सचिव डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

वार्षिक सम्मेलन की मुख्य थीम रोगाणु रोधी प्रतिरोध का मुकाबला करने के लिए बेंच से बेडसाइड तक रही। दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर कार्यशाला, ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा, पेपर प्रेजेंटेशन तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन आदि विभिन्न कार्य किए जाएंगे। वार्षिक सम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया का पता लगाना, फेफड़ों की छह रोग निदान संबंधी विधियां, एच.सी.वी तथा एच.बी.वी. वायरल लोड में रियल टाइम पीसीआर का इस्तेमाल किया जाना, सूक्ष्म जीव विज्ञान में आणविक निदान संबंधी कार्यशाला, एंटीबायोटिक प्रबंधन तथा रोगाणु रोधी प्रबंधन आदि विषयों पर 06 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें से तीन कार्यशाला मेडिकल कॉलेज, दो कार्यशाला सुभारती मेडिकल कॉलेज और एक कार्यशाला एनसीआर मेडिकल कॉलेज में हुई। जिनमें वरिष्ठ वक्ताओं डॉ. बंशीधर, आचार्य बलराम, डॉ. पारुल जैन, आचार्य सूमी नंदवानी, आचार्य आशीष चौधरी, आचार्य आरती कपिल, आचार्य सोनम सक्सेना व डॉ. रेनू गुप्ता ने उपरोक्त विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक, मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. अरविंद कुमार, फार्मेसी विभाग के सहा-आचार्य डॉ. राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। वार्षिक सम्मेलन के आयोजन पर प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में इस तरह के ज्ञानवर्धक सम्मेलनों को आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here