जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी जिलाधिकारी को विकास भवन में समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपेगे
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गन्ना भुगतान, आवारा पशु, लेखपालों की मनमानी, तहसील भ्रष्टाचार, अवैध नकली कीटनाशक, बिजली विभाग द्वारा किसान का शोषण, जर्जर सड़के, सिंचाई विभाग आदि किसानों की प्रमुख समस्या है.
19 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले किसान दिवस में भाकियू कार्यकर्ता किसानों के साथ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचेंगे और किसान दिवस में प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान गन्ना भुगतान, आवारा पशु, लेखपालों, बिजली विभाग, रियल टाइम फर्द, नकली कीटनाशक दवाओं, नकली खाद, और सिंचाई विभाग संबंधी प्रमुख समस्या जिसे लेकर किसान विकास भवन में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेगे ओर समस्याओं का ठोस निस्तारण की मांग करेंगे अगर समाधान नहीं मिलता हे तो किसान अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी करके आयेंगे और वहीं पंचायत कर अग्रिम रणनीति की घोषणा करेंगे किसान ओर भाकियू कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को शांतिपूर्वक अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान चाहते हे और उम्मीद रखते अधिकारी कल किसान दिवस में समस्याओं का समाधान करने हेतु उचित एवं प्रभावी कदम उठाएंगे।
No comments:
Post a Comment