Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 16, 2025

विद्यालय में विज्ञान पर आधारित मैजिक शो का आयोजन किया गया



रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के एसवी पब्लिक स्कूल गेसूपुर में जादूगर ध्रुव वर्मा ने विद्यार्थियों के लिए विज्ञान आधारित मैजिक शो किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञान और मनोविज्ञान की रोचक जानकारी देना था। मैजिक शो में कलाकारों ने बच्चों को कई आकर्षक करतब दिखाए। शो के दौरान साधारण 100 के नोट से 500 रुपये का नोट बनाना, फटे हुए अखबार व जले हुए अखबार को साबुत दिखाना जैसे प्रयोग प्रस्तुत किए गए। इन सभी एक से बढ़कर एक करतबों के पीछे छिपे वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाया गया, जहां बच्चों ने खुश होकर तालीया बजाई, जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और जीवन में आगे बढ़ेंगे, तभी शिक्षा का उद्देश्य को समझेंगे।


कार्यक्रम में कलाकारों ने बच्चों को मनोवैज्ञानिक बातें भी बताईं और समझाया कि किस प्रकार ध्यान, अवलोकन और सोचने की शक्ति से किसी व्यक्ति के व्यवहार को समझा जा सकता है। बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही जल संरक्षण पानी बचाओ विषय पर भी बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पानी को व्यर्थ न बहाएँ, नल खुला न छोड़ें, वर्षा जल का संग्रह करें, पेड़-पौधे लगाएँ। विद्यालय के प्रबंधक चंद्रपाल सिंह, आए हुए सम्राट जादूगर ध्रुव कुमार का आभार व्यक्त किया। 

विद्यालय की अध्यक्ष सरिता एवं प्रधानाचार्य रणकुमार सिंह वाइस प्रिंसिपल राजीव कुमार एवं सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने जल बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकगण तरुण कुमार, हैमराज, संजीव कुमार, रवींद्र सिंह, मनीष कुमार गीता मैडम ललिता, नेहा, फिरोजा, एरिस, मधू एवं मोनिका मैम आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here