Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 18, 2025

डीएम ने किया जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, एनआईसीयू आदि को देखा तथा किचन, पंजीकरण काउंटर, मेडिकल स्टोर का जायजा लिया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुए मरीजों को मेन्यू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना तथा तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें व उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने दें। उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here