Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 6, 2024

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, मानसी रही प्रथम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के क्रांति रेंजर्स टीम के अंतर्गत तंबाकू व धूम्रपान निषेधविषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है, अतः इनका आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। डॉ. उषा साहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा क्रांति रेंजर्स की प्रभारी प्रो. अनुजा रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। डॉ. दीपा गुप्ता व डॉ. आशीष पाठक निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। डॉ. पारुल मलिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। सात छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्राएँ मानसी चौहान प्रथम, असमी द्वितीय व नीतू तृतीय स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here