नित्य संदेश
ब्यूरो
मेरठ। शहीद
मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में मिशन
शक्ति अभियान 5.0 के
अन्तर्गत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम संयोजक डॉ.
नरेंद्र कुमार, असिस्टेंट
प्रोफेसर (जंतु विज्ञान विभाग) द्वारा “महिला
सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा” विषय पर
नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक डॉ. अरविंद
कुमार रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर
पायल, नुजहत
सैफी द्वितीय, अनुष्का तृतीय
स्थान पर रही। महाविद्यालय के समस्त संकायों ( बी. एड., विज्ञान, कला और
वाणिज्य) की छात्राओं ने
प्रतिभागिता की मुख्य
निर्णायक का स्वागत एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा
प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. (डा.) लता
कुमार एवं
महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों की
उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment