जिलाधिकारी ने मेरठ महोत्सव की तैयारी के संबंध में उद्यमियों के साथ की बैठक
नित्य संदेश
ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार
में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में उद्यमियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक
में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 15 से 19 दिसम्बर तक भामाशाह
पार्क में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की
समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटकों, निवशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर
प्रदान करेगा, जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और
व्यवसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा
मेरठ महोत्सव आयोजन के संबंध में उद्यमियों से सुझाव मांगे गए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित उद्यमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment