नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा
विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के
रूप में डॉ. संदीप कुमार (एसोसिएट
प्रोफेसर, शारीरिक
शिक्षा विभाग, शालिग्राम शर्मा पीजी कॉलेज, रसना) उपस्थित
रहे।
व्याख्यान
का विषय "शारीरिक शिक्षा में रिसर्च रिपोर्ट कैसे लिखें" रहा। छात्राओं
को NEP 2020 में
अब तृतीय वर्ष से ही नवाचार एवं शोध के विषयों में जागृत करने के लिए प्रोजेक्ट
रिपोर्ट बनानी होती है, साथ ही पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में सभी छात्राओं को छोटे-छोटे शोध कार्यों
को पूरा करना होता है, जिस हेतु उपरोक्त विषय बहुत ही
प्रासंगिक एवं जानकारी से भरा हुआ था। इस अवसर महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं
को शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके
उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग से डॉ. भारती शर्मा, डॉ.
पूनम भंडारी एवं डॉ. नितिन चौधरी एवं विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित रही।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment