नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लौह पुरुष
सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं मनाई गई। जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में 'कविता
लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की
रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। डॉ. नीता सक्सेना के संयोजन में आयोजित इस
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफ़ेसर गीता चौधरी एवं डॉ. राधा रानी रही। प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता
में प्रथम स्थान पर रिया गर्ग, द्वितीय स्थान पर साक्षी एवं
तृतीय स्थान पर दीक्षा चौबे रही। इस अवसर पर
कार्यक्रम की प्रमुख समन्वयक प्रो.अ नीता गोस्वामी उपस्थित रहीं।

No comments:
Post a Comment