Breaking

Your Ads Here

Friday, November 15, 2024

वल्लभभाई पटेल की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता हुई, आरती रही प्रथम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके प्रारंभ किया साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व, जीवन और राष्ट्रीय एकता के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। निबंध प्रतियोगिता में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बीएड विभाग की अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया और उन्होंने राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन दर्शन शैक्षिक विचारों और शैक्षिक दर्शन पर अपनी लेखनी के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई प्रो. स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती, सलोनी वर्मा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभा पांडे एवं खुशी सिंह संयुक्त रूप से रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने समस्त विजयी छात्राओं को बधाई दी। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. मनीषा भूषण और डॉ. पारूल मलिक, दीपा गुप्ता रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here