Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि पर किया गया यज्ञ-हवन



सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करने के क्रम में अखिल भारतीय अग्रजन महासभा व आर्य समाज शहर के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज शहर प्रांगण में यज्ञ-हवन, अनुष्ठान कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरित किया गया।

आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य के सानिध्य व अखिल भारतीय अग्रजन महासभा के सचिव बसन्त कुमार गोयल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति इं० अशोक अग्रवाल, निदेशक वैष्णव स्टील्स ने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती की अगुवाई में आर्य समाज की स्थापना में विशेष योगदान दिया, पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की, पंजाब केसरी समाचार पत्र प्रारम्भ किया व साइमन कमीशन का पूरजोर विरोध करते हुए लाठीचार्ज में घायल होने पर स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में अपने प्राणों की बलि देकर वीर गति पायी। 

अखिल भारतीय अग्रजन महासभा के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ने मुख्य यजमान बनकर महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल की गरिमामय उपस्थिति में पुरोहित मंजू आर्या द्वारा यज्ञ-हवन सम्पादित कराया गया । मन्त्री आर्य समाज शहर सुधा आर्य द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। बोनान्जा पोर्ट फोलियो लिमिटेड के इंं० प्रशान्त कुच्छल, पत्रकार रचित गोयल, अनिल त्यागी, संजय आर्य आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here