सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने झांसी में हुई घटना पर शोक व्यक्त किया। कहा कि यह बहुत ही दुखद हादसा है, इसमें किसकी गलती है, किसकी लापरवाही से यह हुआ, इसकी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए। कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के भी सभी फ़र्ज़ी एवं ग़लत तरह से चल रहे अस्पतालों की जांच होनी अति आवश्यक है। मोहल्ला, कस्बों में तमाम फर्जी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं। उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए। मोहल्ला, कस्बों, देहात में क्लीनिक की आड़ में बच्चों की नर्सरी तक चलती पाई जाती है, जिन पर सख्त कार्यवाही नहीं होती, ऐसी फर्जी नर्सरीयो के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए, जो आम जनमानस की जान से खिलवाड़ करती हैं।
No comments:
Post a Comment