Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

गन्ने से लदी ट्राली और बाइक में टक्कर, हादसे में चाचा और दो भतीजी की दर्दनाक मौत

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। थाना क्षेत्र के करनावल गेट के पास सड़क पर गन्नों से लदी ट्राली में बाइक सवारों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने पर तीनों सड़क पर जा गिरे। सामने से आ रहा ट्रक तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में बाइक सवार चाचा व उनकी दो भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया गया कि दबथुवा के रतनगढ़ी गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील पुत्र रामस्वरूप बागपत के गांव दादरी में एक रिश्तेदारी से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर भतीजी 19 वर्षीय उपासना पुत्री गजेंद्र व 22 वर्षीय मनीषा पुत्री देवेंद्र को साथ लेकर रविवार शाम घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक करनावल गेट के निकट पहुंची। तभी वहां पहले से खड़ी गन्नो से लदी ट्राली में उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। ट्राली में बाइक टकराने के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। 

वहीं, सरधना की तरफ से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। तीनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। वहीं, गांव में हादसे की सूचना लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here