Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

आभा मानव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुभारम्भ उषा द्वारा श्री श्री रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। 

विनीता ने सभी को सामूहिक मौन ध्यान कराया। राघव ने " तू प्यार का सागर है " गाकर भजन संध्या की शुरुआत की। मानस ने जय गजानन पार्वतीनन्दन गाकर गणेश वंदना की। रचना ने "राधे राधे राधे गोविन्द राधे" गाकर राधा कृष्णा की स्तुति की। विनीता ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं स्वामी नारायणं जानकी वल्लभं गाया। पवित्र मार्ग शीर्ष माह की महत्व के बारे में बताया कि श्री हरी को यह माह अत्यंत प्रिय है। इस माह में हमें अधिक से अधिक ईश्वर नाम जाप, ध्यान, साधना, ईश्वर उपासना करनी चाहिए। इस माह में ईश्वर उपासना का कई गुना फल मिलता है। अंत में सभी के मंगल के लिए श्रीहरि विष्णु भगवान से प्रार्थना करते हुए सामूहिक नारायण नारायण गोविन्द हरे का कीर्तन हुआ और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here