इंजीनियर मोहम्मद उमर
नित्य संदेश, मेरठ। अब्बासी समाज के चौधरी पूर्व पार्षद अबरार अहमद ने भिस्ती
अब्बासी समाज के पीड़ित लोगों की ओर से डीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि मुलायम सिंह सरकार के कार्यकाल में
भिस्ती अब्बासी समाज की नगर निगम, नगर महापालिकाओं से
नौकरियों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जो आज तक बहाल नहीं की
गई है, जिस कारण लाखों नौजवान लड़के वे लड़कियां बेरोजगार है, दर-दर नौकरियों की तलाश में फिर रहे हैं, हमारी
जाति ओबीसी में आती है, सभी ओबीसी जाति के लोग अपने-अपने
कामों पर कार्यरत है, नगर निगम में हमारा जो पानी का काम था, हमसे छीन लिया गया।
बताया कि गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकार में
भिस्ती अब्बासी समाज को अपने टीवी चैनलों पर नाम लेकर पीड़ित बताया था, जो आज तक आजादी से अब तक किसी प्रधानमंत्री ने हमारे समाज का नाम नहीं
लिया। अतः आपसे उत्तर प्रदेश का भिस्ती अब्बासी समाज उम्मीद
रखता है कि हमारे नगर निगम में नगर महापालिकाओं में प्रतिबंधित नौकरियों को बहाल
करने की कृपया करें, भिस्ती अब्बासी समाज आपका आभारी रहेगा, साथ ही नौकरियों में आरक्षण दिया जाए। नगर निगम,
नगर महापालिकाओं में चपरासी, बाबू, ट्यूबवैल, चौकीदारी, फुलवरियों
में पानी देने पर पानी पिलाने पर आदि पदों पर रखा जाए। इस मौके पर हाजी नौसेर, अमीरुद्दीन उर्फ पप्पू, हाजी मेहराज, नौशाद सुनार,
फहीमुद्दीन अब्बासी, शरीफ अब्बासी,
वाहिद अब्बासी, सलीम अब्बासी, जावेद
अब्बासी, इकबाल अब्बासी, नईम अब्बासी, इंजीनियर मोहम्मद उमर आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment