अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट में चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर छावनी परिषद प्रशासन को लगातार पब्लिक शिकायत व मीडिया में खबरों के बाद सीईओ ने सख्त एक्शन लिया गया है। श्रीराम एजेंसी आगरा को सफ़ाई व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति में सुधार को लेकर चेतावनी दी गई है।
बता दें, कैंट के सदर क्षेत्रों से लगे पांच वार्डो में सफाई का कार्य उक्त एजेंसी आगरा को दिया गया था और लगभग दस पंपों का ठेका पूर्व से ही ठेके पर चल रहा है। बीते दिनों रविन्द्र पुरी में दर्जन भर लोग उल्टी, दस्त के कारण कैंट अस्पताल में भर्ती के बाद कैंट प्रशासन हरकत में आया था। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्र की जनता बराबर कैंट बोर्ड अधिकारीयों से गंदगी व नाले नालियों की सफाई व सड़कों पर कूड़े को लेकर शिकायतें की जा रही थी, इसके अलावा पेयजल आपूर्ति जैसी अनियमितता के चलते सीईओ जाकिर हुसैन ने जनता की शिकायतों के निराकरण को लेकर कैंट बोर्ड ने अपने सुपरवाइजर पांचों वार्डो में पुनः डीयूटी पर लगाएं थे।
मीडिया द्वारा जनता की आवाज को लगातार प्रमुखता से उठाया जा रहा था, जिसके बाद कैंट प्रशासन ने एजेंसी पर सख्ती की, जिसके चलते एजेंसी ठेकेदार ने अपने मुंशी/सुपरवाइजर सचिन को हटाकर उनके स्थान पर मुकूल को तैनात किया है। हालांकि इस मामले में बातचीत के दौरान सीईओ ने पहले ही बड़े एक्शन की बात कही थी।
No comments:
Post a Comment