नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बुधवार को तीसरे
दिन भी मेरठ कॉलेज की मनमानी के खिलाफ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे रहे। छात्र नेता विजित तालियान
की भूख हड़ताल जारी रही व सुबह से ही कॉलेज के बाहर छात्र छात्राओं का जमावड़ा
शुरू हो गया, जिसके बाद प्रातः 11:00 बजे कॉलेज के बाहर हड़ताल
स्थल पर ही छात्र पंचायत का आयोजन किया गया।
पंचायत में छात्रों को संबोधित करते हुए विजित ने छात्रों
की सभी माँगों को जायज
बताया। कहा कि ये सभी छात्र शिक्षक एवं
कर्मचारी हितों से जुड़ी हुई माँगे है, जिनसे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पंचायत में
ही सभी छात्रों ने निर्णय लिया कि जब तक नए शोचालय नहीं बन जाते, तब तक सभी छात्र प्राचार्य का शोचालय
इस्तेमाल करेंगे। जिसके बाद सभी छात्रों ने कॉलेज में घूमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन का विरोध
किया। वापिस धरने पर बैठ गये। जिसके बाद कई छात्रों ने प्राचार्य के शोचालय का इस्तेमाल किया और अपनी कक्षाए ली। शाम के समय
सभी छात्रों ने गुरुवार सुबह हड़ताल
स्थल पर ही कॉलेज प्रशासन की बुद्धि सुद्धि के लिए हवन कराने का निर्णय लिया।
No comments:
Post a Comment