Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

मेडिकल कॉलेज में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि मनाई




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को माल्यार्पण किया गया। 

प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश की आजादी के लिए हर भारतीय के दिल में एक लौ जलाई। इन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में लाला लाजपत राय का नाम प्रमुख है। आज लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि है। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था। देश के पहले स्वदेशी बैंक की स्थापना लाला लाजपत राय ने ही की थी। पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध लाला लाजपत राय साइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। लेकिन इस दौरान हुए लाठीचार्ज में वह घायल हो गए और कुछ दिनों बाद 17 नवंबर 1928 को लाला लाजपत राय जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत का रोष और शोक देशभर में फैला।

उपरोक्त कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान, बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण गोपाल, न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश, फार्मेसी विभाग के सहायक आचार्य डॉ राहुल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, सुनील, राजू, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, संजय आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here