पुलिस मुठभेड में गोली लगने से एक बदमाश घायल
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। वेदव्यासपुरी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बीते रविवार को डकैती डालने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है।
रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीती 10 नवंबर को टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी इलाके में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे तांबे के तार, ट्रांसफार्मर का सामान तथा मोबाइल और पैसे लूट कर ले गए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस की मलियाना बम्बा के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने पप्पन पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना इंचौली जिला मेरठ, निसार पुत्र इंसार निवासी सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद, फरमान अली पुत्र मेहरबान निवासी ब्लाक के म0न0 381 थाना सीलमपुर (दिल्ली), बन्टी पुत्र रमेश निवासी स्वरूप नगर गली नं0 3 (दिल्ली), जोनी पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव बादली जिला झज्जर (हरियाणा), सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बना थाना इंचौली जिला मेरठ गिरफ्तार किये गये। जिसमें अभियुक्त सोनू पुत्र लाल सिंह को पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया ।
पुलिस के अनुसार आरोपी जोनी पर विभिन्न थानों में 45 मुकदमें, सोनू पर 45 मुकदमें, पप्पन पर 38 मुकदमें, फरमान पर 45 मुकदमें, बंटी पर 45 मुकदमें और निसार पर 3 मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, तांबे की तार, ट्रांसफार्मर को खोलने के औजार, 17810 रुपए की नगदी, एक कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए।
No comments:
Post a Comment