Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

"नारी दशा और दिशा" नामक पुस्तक का किया गया विमोचन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में सीनियर सिटीजन ट्रस्ट के तत्वाधान में "नारी दशा और दिशा" नामक पुस्तक का धर्मेंद्र भारद्वाज (एम० एल० सी०) द्वारा किया गया।  

दीप प्रज्जवलन के उपरांत अपने उद्बोधन में श्री भारद्वाज ने रिश्तों के एहसास, विचारों की वैमनस्य दूर करने में डॉ० सुनीति शर्मा की पुस्तक को बहुत उपयोगी तथा सार्थक बताया। रविदत्त शर्मा एडवोकेट ने वर्तमान समय में नारी विषय पर लिखित पुस्तक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।  डॉ एस० सी० सोती द्वारा समाज में नारी की स्थिति को और मजबूत करने हेतु पुस्तक की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। रामचंद्र वैश्य ने विभिन विषयों पर अपनी काव्य रचना सुनाकर सभी का मन मोह लिया।  

समारोह की अध्यक्षता डॉ० निवेदिता मलिक (प्राचार्य आर० जी० पी० जी० कॉलेज) द्वारा की गई। अपने भाषण में डॉ० निवेदिता द्वारा रिश्तों के सजग एहसास, रिश्तों के दूरगामी परिणाम के साथ साथ भावनात्मक एकता पर बल देने पर पुस्तक की सार्थकता पर अपने विचार रखे। समारोह में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों द्वारा काव्य गोष्टी का रसास्वादन किया गया। डॉ सुनीति शर्मा, सञ्चालन डॉ० एस० डी० गौड़ द्वारा संपन्न हुआ। एस० के० गर्ग, प्रमोद गुप्ता, स्वाति, इ० एस० के० जैन एवं श्रीमती जैन, रेखा शर्मा उपस्थित रहे।  कुणाल दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here