नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बॉलीवुड फिल्म "वसीयतनामा" की शूटिंग उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत में होगी, जो कि एक कॉमेडी फिल्म होगी। वह सिनेमा के लिए होगी, जो कि थियेटर में ही लगेगी। इस फिल्म की कास्टिंग अत बंदे फिल्म प्रॉडक्शन हाउस ने प्रारंभ कर दी है।
इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार भी देखने को मिलेंगे। बॉलीवुड गायकों के गीत भी सुनने और देखने को मिलेंगे।बात चित के दौरान "द लेजेंड्स आर एम एस"एंड टीम ने बताया कि उनकी यह पहली बॉलीवुड मूवी है। जिसको वे बखूबी ढंग से पूरा करेंगे। अधिकतर कास्टिंग उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत से की जाएगी। इच्छुक कलाकार साक्षात अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दे सकते है। इससे पहले अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने बहुत सारी एल्बम शूट की हैं। उनकी यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का सम्पूर्ण रूप से निर्देशन "द लेजेंड्स आर एम एस" का ही रहेगा। जल्दी ही इसका प्री प्रोडक्शन भी पूरा कर लिया जाएगा।
बातचीत के दौरान ही अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के सीईओ राहुल पासी ने बताया, मुंबई बॉलीवुड की टीम का भी इस फिल्म को बनाने में बहुत अहम योगदान रहेगा। सिनेमा में भी रिलीज व स्क्रीन प्रोवाइड करवाने और डिस्ट्रीब्यूशन में भी मुंबई बॉलीवुड की टीम का ही योगदान रहेगा। इस फिल्म का बीजीएम भी बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर द्वारा ही किया जाएगा। बहुत जल्दी ही इसकी शूटिंग प्रारंभ कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment