Breaking

Your Ads Here

Monday, November 18, 2024

डीएम से मिले व्यापारी, आंदोलन की चेतावनी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डेढ़ सौ से अधिक पन्नो की तहरीर जनपद के व्यापारियों ने स्टाम्प प्रकरण घोटाले में जीतू नागपाल और महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कप्तान साहब से मीटिंग होने की बात कही। व्यापारियों ने कहा, यदि विशाल वर्मा की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कप्तान ऑफिस पर बडा धरना प्रदर्शन होगा।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने जिलधिकारी से कहा कि विशाल वर्मा के द्वारा कराए गए समस्त बैनामे चेक कराये जाए। साथ ही कहां कि इतने बड़े प्रकरण में पुलिस प्रशासन भी विशाल वर्मा के दबाव में दिखाई दे रहा है, जो विशाल वर्मा पर हाथ डालने से घबरा रहा है। मौजूद रहे बाबू मालिक, मनीष कपूर, संजीव अग्रवाल, राकेश सैनी, अश्वनी भारद्वाज और तमाम पीड़ित।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here