नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल
पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत जनपद नोडल
अधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय नोडल
अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के नेतृत्व एवं डॉ. नीता सक्सेना
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) के संयोजन में 'नारी एक शक्ति' विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें अनेक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक काव्य पाठ किया।
प्रतियोगिता में प्रथम
स्थान पर यशिका, द्वितीय स्थान
पर निकिता एवं तृतीय स्थान पर समरीन एवं लकी रही। सांत्वना
पुरस्कार के लिए रिया गर्ग एवं तानिया को चुना गया। प्राचार्य ने विजयी छात्राओं
को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की प्रतिभा को
मंच मिलता है। निर्णायक मंडल में प्रो. (डॉ.) सुधारानी सिंह एवं डॉ. मनीषा भूषण रहीं। प्रोफेसर
लता कुमार एवं प्रो. स्वर्णलता कदम सहित अनेक प्राध्यापकों एवं छात्राओं की
उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment