मितेंद्र कुमार गुप्ता
नित्य संदेश, मेरठ। QS रैंकिंग में चौधरी चरण
सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को उत्तर
प्रदेश में पहला स्थान मिला है, जबकि साउथ एशिया में 222वां स्थान। एशिया में 701 से 750 रैंकिंग आने पर उत्तर प्रदेश
की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को
सम्मानित किया।
16 नवंबर
को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर वीरपाल सिंह तथा प्रोफेसर
अनिल मलिक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 10 छात्र-छात्राएं सम्मान
प्राप्त करने के लिए राजभवन लखनऊ पहुंचे। अन्य विश्वविद्यालय की मौजूदगी में चौधरी
चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों
से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों ने राजभवन को भी देखा। छात्र-छात्राओं ने राजभवन स्थित
गैलरी औषधि पार्क तथा अन्य स्थानों का भ्रमण किया। सम्मान प्राप्त कर चौधरी चरण
सिंह विश्वविद्यालय मेरठ पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए
बताया कि वहां पर हम सबको बहुत कुछ सीखने एवं देखने का मौका मिला। राज्यपाल का
सम्बोधन हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रो एवं शिक्षा एवं
विश्वविद्यालय पर भविष्य संबंधित विभिन्न अनुभवों को साझा किया।
विश्वविद्यालय से दो
प्रतिनिधियो का चयन हुआ, अपने
विश्वविद्यालय को Represented करने के लिए, जिसका Topic था विश्वविद्यालय से हमारी अपेक्षा, जिसमें छात्रों की तरफ से
संदीप मिश्चा एवं छात्राओ की तरफ से मेरिका जयंत ने अपने विश्वविद्यालय को
प्रदर्शित करते हुए विश्वविद्यालय की मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने का अथक प्रयास किया।
फिर हम सभी छात्रों को अपने प्रोफेसर के साथ राजभवन का भ्रमण करने का सौभाग्य
प्राप्त हुए। जिसमे होते. पंचशील museum नक्षत्र वाटिका, medicinal garden एवं अनेकानेक वस्तुए एवं पौधों का आनंद लिया। जो
हमारे लिए सम्मान की बात है कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों से चौधरी चरण
सिंह विश्वविद्यालय की ओर से हमने यह सम्मान प्राप्त किया। यह हमारे लिए बहुत ही
गौरव की बात है। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम कभी लखनऊ स्थित राजभवन
को देख पाएंगे यही नहीं हमने राज्यपाल व कुलाधिपति के साथ दोपहर का लंच भी किया।
चौधरी चरण सिंह
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन
पटेल कि यह नई पहल सराहनीय है छात्रों को सम्मान देना उनका उत्साह वर्धन करना
काबिले तारीफ है कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देशन में ही विश्वविद्यालय
ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश
में पहला स्थान प्राप्त किया है।
प्रोफेसर मृदुल कुमार
गुप्ता ने बताया कि कुलाधिपति द्वारा यह नई पहल छात्रों के लिए ऊर्जा का काम करेगी
छात्र जीवन में कुलाधिपति द्वारा बुलाना और उनको सम्मान देना बड़ी बात है, शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने
कहा कि पिछले वर्ष भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने Qs रैंकिंग में उत्तर प्रदेश
में पहला स्थान प्राप्त किया था, इस वर्ष
भी हमने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है यह विश्वविद्यालय के लिए
गौरव की बात है।
पवन कुमार (भौतिकी विभाग), मला
माहेश्वरी (इतिहास विभाग), प्रियंका जोशी (शिक्षा विभाग), शालू
लाम्बा (जन्तु
विज्ञान), मेरिका
जयंत (जन्तु
विज्ञान), कंचन
शिशौदिया (शिक्षा विभाग), अनुज मावी (भौतिक विज्ञान विभाग), वंशिका
भारद्वाज (भौतिक विज्ञान विभाग), संदीप मिश्रा (जेनेटिकस एंड प्लान्ट
ब्रीडिंग), शुभम
शर्मा (वनस्पति
विज्ञान विभाग)।

No comments:
Post a Comment