Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिवस किया गया आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम एवं डॉ. पूनम भंडारी के सौजन्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिवस में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शीर्षक "राष्ट्रीय एकता: मेरा योगदान" रहा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भिन्नता में एकता ही भारत भूमि की विशेषता रही है व इसे कायम रखने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंसी त्यागी, द्वितीय स्थान यशिका, तृतीय स्थान पायल भारती को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में हर्षिता, राधिका व आरजू, निकिता के साथ ही अन्य लगभग 60 छात्राओं ने उपस्थिति रही। निर्णायक की भूमिका में डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. मनीषा भूषण व डॉ. डेजी वर्मा रहे। समिति के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here