नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत
अग्रवाल शारदा मेरठ के व्यापारी पंकज जैन के बेटे मृतक प्रियांसु जैन के केस की
जानकारी केन्द्रीय क़ानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल को उनके दिल्ली निवास पर जाकर
विस्तार से दी। मन्त्री की फ़ोन पर पंकज जैन से बात भी
कराई।
भाजपा
नेता विनीत शारदा ने मन्त्री से निवेदन किया। बताया कि अहमदाबाद में
बीते दिनों प्रियांसु की हत्या में शामिल हत्यारे को फाँसी की सजा हो, जिससे हत्यारे विरेंद्र की सात पुस्ते भी अपराध करने की ख्वाब में भी ना
सोचे, देश में एक नज़ीर बन जाए, कोई भी
अपराधी अपराध ना कर पाए, केन्द्रीय क़ानून मन्त्री ने गुजरात
के डीजीपी को फ़ोन पर कड़ी हिदायत दी और कहाँ खूनी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी
चाहिए। यह खूनी भारत के लिए कलंक है, उन्होंने कहाँ प्रियांसु मेरठ ही नहीं, भारत का बेटा था,
इसके खूनी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment