नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना में मिली एक्सपायर दवा के संदर्भ में जिलाधिकारी ने सभी संगठनों के
साथ अपने कार्यालय में बैठक की। दवा व्यापारियों की समस्या
एवं सुझाव मांगे, जिसमें महामंत्री रजनीश कौशल और एसएसपी
भी इसमें उपस्थित थे।
महामंत्री
रजनीश कौशल ने एफआईआर में दर्ज आरोपी को पकड़ने, डायरी में दर्ज नाम पर कार्रवाई करने और जीएसटी की तरह साइन बोर्ड पर
ड्रग लाइसेंस नंबर विद वैलिडिटी लिखवाने की बात की। फूड
सप्लीमेंट के रूप में बिकने वाली दवाइयां की सैंपलिंग और उन पर छपी एमआरपी को
कंट्रोल करने को कहा। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, सचिन गुप्ता, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा
सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment