Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 24, 2024

26 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी भाकियू


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. भारतीय किसान यूनियन दिल्ली आंदोलन की वर्षगांठ पर 26 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. 

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय आव्हान पर मेरठ इकाई भी डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि मेरठ इकाई प्रदर्शन के साथ साथ जनपद स्तर की प्रमुख समस्या जो कि 35 शुक्रिया मांगो के समाधान का आंदोलन भी करेगी, समाधान न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरना भी चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद स्तर की समस्याओं से अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है परन्तु अधिकारी समस्याओं को अनदेखा करके किसान को लगातार परेशान कर रहे हैं. 

किसानो की समस्या निम्न प्रकार है 
गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, बार बार एक सप्ताह का वायदा करके किनोनी का पूर्ण भुगतान नहीं कराया जा रहा, जिला गन्ना अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाते रहते है. 50% गन्ना सट्टा गलत है, पोर्टल के नाम पर किसान का शोषण हो रहा, सिंचाई विभाग के एक्सन समय से रजवाहे नहीं चलवा पर रहे, कुछ रजवाहे में टक्कर लगनी वो नहीं लग रही , खाद की कालाबाजारी लगातार जिले में चल रही है, गन्ना तोल केंद्रों पर घटतोली है, तोल लिपिक अभद्र व्यहवार करते है, पराली जलाने की रोकथाम के नाम पर किसान का शोषण लगातार जारी है मवाना एसडीएम किसानों को गिरफ्तार करके थाने ले जा रहे.  अन्य समस्या जिनका समाधान किसानों के लिए महत्वपूर्ण है. जिनके ससमय समाधान न होने पर संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना भी कर सकते है। सभी संगठन कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here