नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. आईएससीसीएम मेरठ शाखा के तत्वावधान में दोपहर 2 बजे से होटल हार्मनी इन में आधे दिन की सीएमई के साथ-साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई। दोनों शैक्षणिक कार्यक्रम डॉ. वाईपी सिंह (तत्कालीन पूर्व राष्ट्रीय सचिव आईएससीसीएम) की सुपरस्पेशलिस्ट टीम की देखरेख में आयोजित किए गए थे। यह टीम मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज नई दिल्ली की क्रिटिकल केयर यूनिट से आई थी।
सम्मेलन दो भागों में आयोजित किया गयाः-
1. मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला जिसमें विशेषज्ञ टीम ने पहले व्याख्यान दिया और फिर रोगियों को श्वसन सहायता देने के लिए उपयोग की जाने वाली वैरियूओस मशीनों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यशाला में मेरठ और उसके आसपास के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों (5) के लगभग 55 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला के बाद उन्हें प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र दिए गए।
2. आधे दिन की सीएमई भी एक साथ आयोजित की गई। इसमें मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर 4 व्याख्यान दिए, जैसेः विभिन्न अंगों की रोबोटिक सर्जरी, आंतों के कैंसर की सर्जरी पर अपडेट, पीठ की हड्डी की सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट में नवीनतम प्रगति।
इस सम्मेलन में मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 110 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस से गंभीर मरीजों के एडवांस इलाज के बारे में जानने में काफी मदद मिली। यह अपडेट मेरठ के अस्पतालों के विभिन्न आईसीयू में मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करने में बड़ी मदद करेगा।
आयोजन समिति में डॉ. नवीन रस्तोगी, डॉ. अमित गर्ग, डॉ. नीरज गोयल और डॉ. प्रदीप बंसल शामिल रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएससीसीएम मेरठ शाखा के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने किया।
No comments:
Post a Comment