अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती
विश्वविद्यालय के ज्योतिराव फूले सुभारती कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में दो दिवसीय
वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव डी फेस्टा 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की
डीन एवं प्रिंसिपल प्रो. डॉ. जैसमीन आनन्दाबाई एवं सभी अध्यापकों के द्वारा दीप
प्रज्जवलित कर किया गया।
डीन एवं प्रिंसिपल डॉ.
जैसमीन आनन्दाबाई ने कहा कि सांस्कृति कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में
महत्वपूर्ण होते है। जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम कें रंगोली, टैटू मेकिंग, फोटोग्राफी, डांस, सिंगिग, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक आदि कई ऑफ
स्टेज एवं ऑनस्टेज इवेंट आयोजित हुए। बेस्ट हाउस की ट्रॉफी नीर हाउस को मिली। कार्यक्रम का आयोजन बी0पी0टी 2021 बैच द्वारा किया गया। इस
अवसर पर डॉ. राज कुमार शर्मा एवं डॉ.
कायनात हसन का योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय व विभाग
के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment