नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। मवाना बार
एसोसिएशन एवं मवाना सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद में
अधिवक्ताओं पर हुए लाठी-चार्ज प्रकरण को लेकर मवाना तहसील परिसर स्थित उपनिबंधक
कार्यालय पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करके मुख्य गेट की तालाबंदी की।
बार एसोसियेशन मवाना के
बार हॉल में मवाना बार एसोसियेशन व मवाना सिविल बार एसोसियेशन की एक संयुक्त आम
सभा बुद्ववार को आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता
विजेन्द्र पाल सिंह व मवाना सिविल बार
एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता मौ0 असलम ने
किया तथा संचालन महामंत्री अधिवक्ता मुकेश त्यागी
व महामंत्री अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें
सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद
जिले के अधिवक्ताओ पर हुए अवैधानिक व बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया। उक्त
प्रकरण को लेकर गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आहवान पर मवाना की दोनों बारों ने एक
राय होकर मवाना तहसील परिसर में स्थित उपनिबंधक कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए
धरना प्रर्दशन किया और इस मोके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक इस प्रकार की निष्पक्ष
जाँच कर दोषियो को दण्डित नहीं किया जाता तथा लाठीचार्ज कराने में दोषी जिला जज का
एवं पुलिसकर्मियो का तुरन्त स्थान्तरण तथा उन पर मुकदमे दर्ज नहीं किये जाते तो
अधिवक्ताओं का आन्दोलन निरन्तर चलता रहेगा।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने
कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार उक्त आन्दोलन पिछले 21 दिनों से चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार और उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा
अभी तक कुछ नहीं किया जाना तानाशाही का प्रतीक है और ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि अब प्रदेश में
लोकतंत्र कमजोर साबित हो रहा है। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार एवं
न्यायपालिका से देाषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। अधिवक्तागण 21 एवं 22 नवम्बर को भी न्यायिक
कार्य से विरत रहेंगे।
No comments:
Post a Comment