Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 6, 2024

चमन प्रधान ने की घर वापसी, भाकियू इंडिया में हुए शामिल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें गन्ना मिलों के शुरु होने और किसानों के भुगतान को लेकर होने वाली परेशानी व अन्य मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष श्री तितौरिया ने चमन प्रधान का निष्कासन रद्द करते हुए बताया कि यह पूर्व की भांति ही यूनियन में कार्य करते रहेंगें और यूनियन के संविधान का पूरा पालन करेंगे। कहा कि संगठन बड़ा है, उससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। चमन प्रधान द्वारा भी हाईकमान को अनुशासन व संविधान के पालन का पूर्ण विश्वास दिलाया गया और कहा गया कि भविष्य में ऐसी कोई भी पुनरावृति नहीं होगी, जिससे संगठन के मान सम्मान में कमी आ बैठक में बताया कि गन्ना मंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर शीघ्र ही किसानों के 300 करोड़ के बका का भुगतान कराया जागा और किसानों का उत्पीड़न रोका जागा।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव नागर, महेन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव सरदार अमनदीप सिंह, नसीम अहमद, जिलाध्यक्ष अकुंर चपराणा, महानगर अध्यक्ष विकास ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष युवा आशीष प्रधान, मण्डल अध्यक्ष ओमकार यादव, प्रदेश महासचिव आदेश राठी, काशिफ मंसूरी, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हाजी इमरान त्यागी, महताब अल्वी, कपिल राज शर्मा, वसीम राहुल, विपुल सिंह, सुशील तितौरिया, दीपांशु सिंह, परविन्दर सिंह सुमीत, अर्चना अहलावत, पिंकी पबरसा, शशिपाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here