Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में भारतवर्ष के 5 से 10 लाख लोग इकट्ठे होंगे: नंदकिशोर गुर्जर


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रविवार को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा गुर्जर सामाजिक चेतना कार्यक्रम कोतवाल धनसिंह की प्रतिमा मवाना अड्डा का आयोजन हरलाल सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य *जाग गुर्जर जाग सामाजिक चेतना जनयात्रा* एवं *राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ* के शुभारंभ करना है, जिसके माध्यम से गुर्जर समाज को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, संस्कृत रूप से जगाना है और एक वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह एमएलसी एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुर्जर समाज को जागृत होने की आवश्यकता है, शिक्षा की आवश्यकता है। राजनीतिक जागृति जागरूकता से राजनीतिक शक्ति बढ़ेगी, शैक्षिक सक्रियता से अधिकारी वर्ग में बढ़ावा होगा जो समाज के विकास के लिए आवश्यक है।

अति विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी ने कहा कि समाज जागरूकता की आवश्यकता है। गुर्जर समाज अंधकार में छुपा है। *गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा* के बाद जो *राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ* होगा उसमें कम से कम 10 लाख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा । इसके लिए जो संसाधन और धनराशि की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति गुर्जर समाज द्वारा की जाएगी। यह कार्यक्रम भारतवर्ष पर की यादगार कार्यक्रम होगा ।

अति विशिष्ट अतिथि अतुल प्रधान विधायक सरधना ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम राजनीति पार्टी के कार्यक्रमों से ऊपर का सामाजिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के बाद जो गुर्जर महाकुंभ होगा उसे महाकुंभ में मैं अपने क्षेत्र से सौ बस राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में भेजूंगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को जागृत करने के साथ-साथ अन्य समाजों का भी सहयोग लेना होगा। जिससे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित रहेगी।

मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने अपील की की *क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को भारत रत्न मिलना* चाहिए जिसकी सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा जनपद हापुड़, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतम बुधनगर, बागपत, शामली, बिजनौर के गुर्जर समाज के व्यक्तियों को पीले चावल एवं पत्रक देकर कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने किया तथा नगर संयोजक गुलबीर सिंह पार्षद ने सभी का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में 400 से 500 के बीच व्यक्ति उपस्थित रहे और इनमें प्रमुख रूप से डीएसपी बले सिंह, पूर्व जीएम ब्रजपाल सिंह चौहान, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, संजय सलारपुर, संजीय प्रधान पीरनगर, डीएसपी राजेंद्र सिंह, अरुण खटाना, एडवोकेट तरुण, एडवोकेट मनुज बुटार, संजीव प्रधान, अमित भड़ाना, जितेंद्र प्रधान, योगेश ब्लॉक प्रमुख, सतीश मावी, देशपाल प्रधानाचार्य, संजीव नागर प्रधानाचार्य, सूरजपाल अध्यक्ष बागपत, डॉ मामराज अमरोहा, सत्येंद्र आर्य मुजफ्फरनगर, अमित प्रधान मतनोरा, जयवीर अध्यक्ष बाबूगढ़, पिंटू प्रधान, राजबल हापुड़, डॉक्टर कर्मवीर सिंह तोमर गुर्जर सभा अध्यक्ष बागपत, प्रमोद धामा, डॉक्टर आदित्य सिंह, मनीष पटेल, सुशील आर्य, अमरेश पाल, गुर्जर सभा मेरठ के महामंत्री वीरेंद्र, डॉ यतेंद्र वीर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here