मेरठ। खडौली मार्ग सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन किया। रोहटा रोड खड़ौली मार्ग लव कुश पुरम से खड़ौली शिव चौक तक सड़क की हालत बहुत जर्जर अवस्था में है, पिछले दो वर्षों से इस मार्ग की हालत ज्यों की त्यो बनी हुई है। सड़क पर हमेशा जल भराव है, सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हैं।
स्थानीय निवासी और व्यापारी नर्क जैसी स्थिति में रह रहे है, सड़क के कुछ हिस्से में उड़ने वाली धुल ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। सड़क पर जल भराव होने से संक्रमण फैल रहा है। इस मार्ग पर खड़ौली गांव, नगर निगम की चार कॉलोनी एरा एस्पेन गार्डन, दीप विहार, संत नगर, लवकुश पुरम, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, शमशान घाट, बिजली घर, अन्य पब्लिक स्कूल आदि बने हुए हैं। दुष्यंत रोहटा का कहना है मेरठ प्रशासन का इस मार्ग की दयनीय हालत को लेकर सड़क निर्माण और दोनो तरफ नाला निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं है इस सड़क का निर्माण सन 2012 में मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया गया था हैरत की बात यह है सरकारी प्राथमिक विद्यालय और कई पब्लिक स्कूलों में जाने वाले बच्चों ने स्कूल जाने तक से मुंह मोड़ लिया है अभिभावक भी अपने बच्चो को लेकर बेहद परेशान है स्कूलों में जाने वाले बच्चे और अध्यापक गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है इस मार्ग पर खड़ौली गांव और सम्पूर्ण रोहटा रोड क्षेत्र का श्मशान घाट भी है सड़क पर पर श्मशान घाट होने से अंतिम शव यात्रा ले जाने में भी लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो बेहद खेद जनक और दुखद है सड़क के दोनों और स्थानीय व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है मेरठ प्रशासन , नगर निगम मेरठ , मेरठ विकास प्राधिकरण , लोक निर्माण विभाग , अन्य सभी विभागों से स्थानीय निवासी कई बार सड़क निर्माण को लेकर शिकायत भी कर चुके है लेकिन कोई प्रशासन का अधिकारी सड़क की जर्जर हालत को देखने तक नहीं पहुंचा दिन रविवार को स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण की मांग रखी ।
इसी बीच सूचना मिलते ही समाजसेवी एवं भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा लोगो के बीच पहुंचे और बातचीत की। दिन सोमवार को 10:30 बजे सुबह समाजसेवी एवं भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा के नेतृत्व में सैकड़ो स्थानीय निवासी और व्यापारी जिलाधिकारी मेरठ का घेराव कर सड़क निर्माण और दोनो तरफ नाला निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर अजब सिंह , महिपाल सैनी , महिपाल सैनी , योगेंद्र पाल , खेमचंद सैनी , सुनील , राजकुमार , तरुण गुप्ता , विकास , अक्षय तोमर , जयप्रकाश बंसल , हिमांशु गुप्ता , वीरेंद्र त्यागी , भूपेंद्र ठाकुर , जयकुमार मलिक , सत सिंह , संदीप चौधरी , मदन गौतम , हसमुद्दीन , रवि सैनी , प्रदीप गुप्ता , आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment