Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

बिना कोचिंग पीसीएस बने हर्षित को किया सम्मानित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने रविवार को टैगोर पार्क में युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हर्षित गर्ग को सम्मानित किया। 
इंटर में टापर रहे मेधावी हर्षित गर्ग शास्त्रीनगर वासी सुनील कुमार व सीमा गर्ग के सुपुत्र हैं। इन्होने बिना कोचिंग के पीसीएस में शानदार सफलता अर्जित की है। शिक्षासेतु के संचालक हरि विश्नोई ने बताया कि हर्षित अपनी सफलता के सूत्र आगामी 8 सितंबर को टैगोर पार्क में उन सभी अभावग्रस्त छात्रों को बता कर गाईड करेंगे जो शिक्षासेतु के लाभार्थी , कैरियर के लिए संघर्षरत किंतु कोचिंग लेने में असमर्थ हैं। इस अवसर पर बतौर बैस्ट योगा टीचर अरूणा माथुर को भी सम्मानित किया गया। डा.संजय माथुर,सत्येन्द्र अग्रवाल, आर एम स्वामी, मुकेश कुमार,साधना रस्तोगी, अनुपमा वर्मा व रीता खुराना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here