Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 28, 2024

महावीर विश्व विद्यालय के नेशनल स्पोर्ट्स डे में चमके लॉ के छात्र

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई। पहले दिन इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इंडोर गेम्स में पहले दिन कैरमबोर्ड और चैस (शतरंज) की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैरम प्रतियोगिता में डबल प्लेयर्स की 12 टीमों ने भाग लिया।  वही शतरंग के खेल में 14 छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई। टेनिस और बैडमिंटन के एकल में चार और डबल टीमों के कुल आठ मुकाबले हुए। दोनों के फाइनल मुकाबले वीरवार को खेले जायेंगे। कैरम और चैस में में लॉ विभाग के छात्रों का बोलबाला रहा।  कैरम प्रतियोगिता में लॉ फैकल्टी के छात्र मोहम्मद आरिफ और सौरभ की टीम विजेता रही। वही शतरंज में भी फाइनल में कांटे के मुकाबले में लॉ के छात्र सौरभ ने पहला स्थान पाया वही फार्मेसी के छात्र अश्वनी को रनर अप के स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

लॉ के छात्र जफर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं में जीशान, निशांत, तेजस्वी, डांगी, रिया, वंशिका, देव, लवीश, पायल, अंकुर, शुभम, चिराग, आसिफ, सुशील, रितिका ने भी अपने अपने खेलो में उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नोडल ऑफिसर ज्ञानेंद्र सिरोही, ज्योति सिंह, सौरभ त्यागी, आशीष शर्मा, अंकित कुमार, रोहित मालिक, तरुण तोमर, अभिषेक सिंह आदि शिक्षको का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here