नित्य
संदेश ब्यूरो
मेरठ।
किसान नेता चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में सिंधावली गांव के
किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। सिंधवली गांव में तालाब की जमीन पर
भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
चौधरी नितिन बालियान ने बताया, रोहटा रोड स्थित गांव सिंधावली में
एक तालाब जिसका खसरा नंबर 266 है और जिसका रकबा लगभग 1900 मीटर है, जिसमें
लगभग 900 मीटर पर भूमाफियाओं
ने अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण भी कर दिया है, जिसकी वजह से गांव का पानी रास्तों
पर व नालियों में रुकने के कारण गांव में गंदगी से बीमारी फैल रही है और लोग बीमार
हो रहे है। सिंधावली गांव के लोगों का
कहना है, अगर एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण ध्वस्त होकर तालाब
की जमीन को कब्जामुक्त ना कराया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता
चौधरी नितिन बालियान, शादाब चौधरी, सनावर अली, सद्दाम, अब्दुल रहमान, शफाकत, मोसिन, अनस, अकरम इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment