रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में निर्धन जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब अन्य सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर महात्मा बाई केसरी विदुषी तथा नेपाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे भारतवर्ष में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में मिशन शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिससे महाराज सतपाल ने 2015 से शुभारंभ किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब, बेसहारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है, साथ ही जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री देकर शिक्षा में आगे बढ़ाना है, वहीं संपन्न परिवारों के बच्चों के अंदर सहायता करने की भावना जागरूक करना है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मीतू रानी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त आगे भी सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन रवि गौतम पत्रकार ने किया। कार्यक्रम में देवेंद्र प्रधान, मनीष, सहायक अध्यापक वसीम अहमद, दीपिका धारीवाल, गीता रानी, रेखा यादव, सीमा रानी, प्राची, निरमा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment