रवि गौतम
परिक्षितगढ। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के गान्धारी सरोवर प्राँगण में महादेव का महा जागरण का तृतीय विशाल आयोजन किया गया, जिसमें जागरण मण्डल के कलाकारों ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये, वहीं शिव विवाह, अघोरी, शिव तांडव की अदभुत झांकियों ने सबका मन मोह लिया भक्तों ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। विशाल भण्डारे में भगवान आशुतोष का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नरेश गुर्जर, अंकित गुर्जर, विष्णु अवतार रुहेला, राजेश गुर्जर,सभासद आदेश गुर्जर, उमेश गुर्जर, राजू भगत,मनोज प्रजापति, जयकरण गुर्जर अंकित, संध्या गुर्जर, पूनम शीतल,स्वाति, अनिता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment