रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। रोड हादसे में ताज एक्सप्रेसवे हाईवे पर नोएडा क्षेत्र में मेरठ के नट समाज के 43 श्रमिक मजदूरो में से जो कार्य करके देर रात घर लौट रहे थे, चार लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिसमें एक व्यक्ति ग्राम किनानगर से एक व्यक्ति आलमपुर से व दो व्यक्ति ग्राम शाहजहांपुर महलवाला से मृत्यु हो गई। इन सभी के परिवारों से ज्ञानेंद्र कुमार गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, देवीदास पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी, अश्वनी कुमार जाटव मंडल उपाध्यक्ष मेरठ, कपिल कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष मेरठ, मोनू सिंह जिला सचिव मेरठ लोगों ने जाकर परिवार के दुख में जाकर शामिल हुए और संवेदन आए व्यक्त की। ज्ञानेंद्र कुमार गौतम ने परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment