Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 27, 2024

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ थाने में हजार लोगों ने की कार्रवाई की मांग

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। क्षेत्र के ग्राम बाली के पूर्व प्रधान पर रामनगर निवासी भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय धामा ने झूठ मुकदमे में फसवाने का आरोप लगाते हुए थाने में हजारों लोगों के साथ पहुंचकर कार्य वाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। कार्रवाई न होने पर 20 सितंबर गांव में ही पंचायत का ऐलान किया। 

मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता विजय धामा व आकाश गुर्जर ने हजारों लोग के साथ थाने में इकट्ठा होकर कायवाही करने की मांग की और पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए झूठे मुकदमे फसाने की धमकी देने की बात कही 5 वर्ष पूर्व भी हत्या के मामले में विजय धामा एक मुकदमे मे जेल भिजवा दिया था जबकि माननीय न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया तभी से पूर्व प्रधान रंजिश रखते हुए उसके खिलाफ मुकदमे की साजिश रचता रहता है 10 दिन पूर्व ही गांव के एक महिला से अपने भाई का अपहरण की तहरीर दिलवाई थी जबकि पुलिस की जांच में झूठा पाया गया इसी को लेकर आज क्षेत्र के हजारों लोग थाने में पहुंचकर उक्त प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की यदि थाना पुलिस मामले में कार्यवाही नहीं करती है तो 20 सितंबर गांव में पंचायत की चेतावनी थी इस मौके पर प्रदीप कसाना भोला चौधरी पवन गुर्जर विनीत चपराना भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के प्रदेश प्रभारी सोहित चौधरी प्रमोद पर प्रधान शिबू सिंह पंकज धाम मोनू रोहित धाम कुश चौधरी मास्टर विनोद पुट्टी अनुज प्रधान देवराज सिंह जोगिंदर पुट्टी प्रिंस गावड़ी हरीश दरवेशपुर अजय लालपुर के साथ हजारों लोग मौजूद रहे इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here