अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट स्थित बिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर कीर्तन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रकार की झांकियां और मधुर भजनों से भक्तों का मनोरंजन किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष पंडित गणेश दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि इस आयोजन में किसी अन्य समिति एवं ट्रस्ट का योगदान नहीं है। श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर समिति ट्रस्ट मंदिर में आयोजनों की जिम्मेदारी और प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है सभी भक्तों और शुभ चिंतकों को इस पवित्र उत्सव में शामिल होने और कीर्तन और भजन संध्या के दिव्या माहौल का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया गया। मंदिर के मुख्य सेवक दिनेश गोयल, संजय तायल, राजेश दीवान, गौरव गोयल, पंडित विष्णु दत्त शर्मा, शिवेंद्र शर्मा, तुषार शर्मा, ऋषि शर्मा, अखिलेश, रोहित जखर, रक्षित जिंदल, संजय बाजपेई, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment