Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 27, 2024

नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी पर सुंदर झांकी प्रस्तुत की

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर में जन्माष्टमी का त्यौहार अति उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सभी मोहल्ले में कृष्णा पाठ जन्म रूपांतरण करते हुए सबने झांकी सजाई तथा सभी मंदिरों में फूल सजा का कार्य किया गया। रात्रि 11:45 पर चंद्रमा ने दर्शन दिए, तभी श्रद्धालुओं ने अपने व्रत को प्रसाद खाकर धर्म लाभ उठाया, कहां जाता है कि कलयुग में भगवान कृष्ण ने जन्म लेकर कृष्ण वध किया। कंस वध किया था तथा अपने अनेकों लीलाओं से श्रद्धालुओं का मोह मोह लिया था। बाल लीलाओं में शाखा सुदामा का नाम भी चर्चित कथाओं में लिया जाता है। अनेकों बच्चों ने बालकृष्ण रूप धारण कर जन्माष्टमी में चार चांद लगाए। माता मोहल्ला निर्मित झांकी में बाल रूप अभिक् उदेय राज निरूपण रूपांतरण किया, झांकी सहयोग भक्तों का डाटा लगा रहा और बाल कृष्णा रूप देख गदगद हो गए जिसमें बालकृष्ण ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here