Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 22, 2026

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या के संरक्षण में सड़क सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार करने हेतु रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राएं एवं प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहें। रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। 


राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का महत्व दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने, लोगों की जान बचाने, उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनाने और एक सुरक्षित समाज बनाने में है, क्योंकि ये कार्यक्रम यातायात नियमों के पालन, हेलमेट/सीटबेल्ट के उपयोग, नशे में ड्राइविंग से बचने और सतर्कता के बारे में शिक्षित करते हैं, जिससे सड़क उपयोगकर्ता सुरक्षित व्यवहार अपनाते हैं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सिर्फ नियम सिखाने से बढ़कर हैं, वे जीवन बचाने, लोगों को सशक्त बनाने और हर किसी के लिए सुरक्षित सड़कों का निर्माण करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में *श्री संजीव माहेश्वरी तथा श्री सुरेश चंद्र प्रजापति* तथा रोड सेफ्टी क्लब का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here