रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। दंपत्ति पर अवैध धन उगाही करने का आरोप सही पाया गया है। पीड़ित योगेश ने इसकी शिकायत की थी, जिसकी जांच सीओ सदर देहात शिव प्रताप कर रहे थे।
योगेश कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी मंगलपुरी कंकरखेड़ा
ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नीटू कुमार पुत्र वेद प्रकाश व उसकी
पत्नी ममता झूठी शिकायत कर अपना मोबाइल नंबर डाल देता था, जाति प्रमाण पत्र संबंधी
कागजातों में असत्य की जांच करने के नाम शिकायत वापस लेने के लिए एक लाख रुपए की मांग
करने लगे, मना करने पर जान से मरवाने धमकी देते, झूठे मुकदमे फसाकर जेल भिजवाने की
धमकी दी। इस मामले की शिकायत योगेश कुमार ने उच्च अधिकारियों से की। जांच के बाद उच्च
अधिकारियों के आदेश पर थाना पुलिस ने उक्त पति-पत्नी दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर
कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment