सलीम सिद्दीकी
नित्य संदेश, मेरठ। जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर कार्यकारणी ने भी झंडारोहण किया। संगठन के शहर अध्यक्ष मुफ्ती जुनैद कासमी और महामंत्री मुफ्ती अरशद कासमी ने संयुक्त रूप से भूमिया पुल स्थित मदरसा हुसैनिया में झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि मुफ्ती शब्बीर ने लोगों का आह्वान किया कि वह देश भक्ति और देश हित को सर्वोपरि रखें। मुफ्ती जुनैद ने कहा कि देश की आजादी में उलेमा का खास योगदान रहा है, लिहाजा उनके योगदान को जाया न जाने दें। इसके अलावा जमीयत से जुड़े कई आलिमों ने शहर में आयोजित विभिन्न गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदारी की। जमीयत पदाधिकारियों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ भी गणतंत्र की खुशियां साझा की।

No comments:
Post a Comment