सलीम सिद्दीकी
नित्य संदेश, मेरठ। ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रहलाद वाटिका स्थित पार्टी कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां जिला प्रवक्ता सय्यद आमिर रज़ा ने झंडारोहण किया। तिरंगा फहराने से पहले राष्ट्रगीत व तिरंगा फहराने के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर सय्यद आमिर रज़ा, राकेश कुशवाह, योगी जाटव, सुनीता मंडल, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, उमर दराज़, फज़लु पहलवान, फैसल मंसूरी, नेता सादिक, यासर सैफी और अताउल्ला शेख मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment